होंडा शाइन 125 अभी बदल गई है नई इंजन एमिशन आने के बाद अब इसमें e20 फ्यूल के सपोर्ट के साथ obd2 सेंसर की अपडेट देखने को मिली है | जैसा कि हम जानते हैं सरकार ने यह नई इंजन एमिशन को अब अनिवार्य कर दिया है सभी गाड़ियों के लिए तो शाइन में यह इंजन अपडेट आने के बाद अब कंफर्म है यह बाइक अभी और बिकने वाली है | इस वाली अपडेट के साथ बाइक में और भी बदला हुआ है जिसे आप कह सकते हैं कॉस्मेटिक बदलाव |
शाइन 125 के बदले हुए फीचर
- नई ग्राफ़िक्स डिजाईन
- डिस्क ब्रेक की डिजाईन में अपडेट
- न्यू मफलर
- बॉडी कलर के ग्रैब हैंडल
- 5 नए कलर का विकल्प
- ड्यूलटोन कलर स्टीकर
10 साल की वारंटी
होंडा की तरफ से सभी बाइकों में एक अच्छी वारंटी देखने को मिल जाती है तो यहां पर शाइन में 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी मिलती है साथ ही यहां पर कुछ पैसे देकर अगर आप चाहे तो आप इसे 7 साल तक बढ़ा सकते हैं तो कुल मिलाकर होंडा की शाइन पर भी हमें 10 साल की वारंटी देखने को मिल जाती है | यह होंडा की एक ऑप्शनल सर्विस है |
क्यों है लोगो की पहली पसंद
125 सीसी सेगमेंट में बहुत दिनों से यह बाइक राज कर रही है | इसका कारण है बेहतरीन माइलेज और कम मेंटेनेंस खर्च ,रोजाना ऐसे बाइक राइडर जिन्हें घर से दफ्तर जाना हो या फील्ड वर्क जैसे काम आप करते हैं , तो 125cc इंजन में यह बाइक माइलेज और परफॉर्मेंस के लिए सही रहेगी | इसके कुछ फीचर आपको निराश कर सकते हैं जैसे कि एनालॉग मीटर , मेरे हिसाब से यह कोई बड़ी दिक्कत नहीं है अगर आपको चाहिए डिजिटल मीटर तो आप ले सकते हैं sp125 और अगर आपको चाहिए बेहतरीन माइलेज के साथ शानदार परफॉर्मेंस ताकतवर इंजन तो आप शाइन 125 चुन सकते हैं |
शाइन 125 आती है पीजीएम-एफआई इंजन , इन्हैंस्ड स्मार्ट पावर (eSP) इंजन के साथ जो 10.3 hp की पावर और 11 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करती है | 5 गियर मिलती है ,80/100-18 M/C 47P, ट्यूबलेस टायर मिलेंगे | डिस्क और ड्रम ब्रेक में ये उपलब्ध है |
शाइन 125 वैरिएंट और क़ीमत
ये रही सभी मॉडल की क़ीमत की जानकरी आपको बता दें की समय के साथ क़ीमत में बदलाव संभव है सटीक क़ीमत, बेहतरीन फाइनेंस और कम डाउनपेमेंट के लिए फाइनेंस डॉक्यूमेंट के साथ निकट डीलरशिप पर संपर्क करें !!
ड्रम ब्रेक
एक्स-शोरूम कीमत: ₹ 80,250
ऑनरोड कीमत(दिल्ली): ₹ 95,417 ~ ₹ 98,695
डिस्क ब्रेक
एक्स-शोरूम कीमत: ₹ 84,250
ऑनरोड कीमत(दिल्ली): ₹ 99,874 ~ ₹ 1,02,900