हीरो मोटो कॉर्प की तरफ से हमें अब इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने को मिल रही है जिसे लॉन्च किया गया है विडा वेंचर के तहत , इस स्कूटर में आपको काफी बेहतरीन माइलेज यानी की रेंज और टॉप स्पीड दी जा रही है साथ ही इसके फीचर में बड़ा बदलाव देखने को मिला है टच कंसोल को लेकर , तो ऐसा माना जा सकता है कि बहुत ही जल्द हमें बाइक में भी इलेक्ट्रिक अपडेट देखने को मिले | तो जैसा कि हम जानते हैं हीरो की स्प्लेंडर प्लस बहुत ज्यादा पॉपुलर बाइक है जिसे लोग ज्यादा माइलेज और कम मेंटेनेंस में चलने के लिए खरीदते हैं | तो लोग यह सोच रहे हैं कि सबसे पहले अगर इलेक्ट्रिक बाइक आते हैं तो उसमें हीरो की स्प्लेंडर को ही अपडेट किया जाएगा |
लेकिन इस बात की पुष्टि अभी हीरो की ऑफिशियल की तरफ से नहीं की गई है | लेकिन भारत में इस बात की चर्चा जोरों शोरों से है की हीरो की स्प्लेंडर प्लस इलेक्ट्रिक में जल्द लांच होगी | इसका कारण यह है कि हाल ही में आटोमोटिव डिजाइनर विनय राज सोमशेखर ने हीरो की स्प्लेंडर बाइक का रेंडर बनाया है। जो काफी ज्यादा आकर्षक लग रही है | इसे देख ऐसा लगता है ये परफेक्ट लुक दे रही है सबसे अच्छी बात इसकी डिजाईन में जो स्प्लेंडर की जानी पहचानी लुक्स है वो अभी भी बरकरार है |
Hero Splendor Plus Electric : स्पेसिफिकेशन
कहा जा रहा है की इस बाइक में 4kWh से लेकर 8 KWh तक की बैटरी पैक का आप्शन देखने को मिलेगा | और इस बाइक को आप अपने तरीके से कॉन्फ़िगर करवा सकते है इसकी 4kWh बैटरी पैक वाली मॉडल 120 किलोमीटर की रेंज दे सकती है और सबसे टॉप मॉडल 8kWh बैटरी पैक वाली मॉडल 240 किलोमीटर की रेंज दे सकती है |
बैटरी पैक : 4kWh
रेंज : 120 km
बैटरी पैक : 6kWh
रेंज : 180 km
बैटरी पैक : 8kWh
रेंज : 240 km
Hero Splendor Plus Electric : फीचर
ब्लैक एलाय व्हील
9 KW मोटर
साइलेंट बेल्ट ड्राइव
स्टोरेज की सुविधा
सिंगल सीट
LED हेडलाइट आ सकती है
ट्यूबलेस टायर
IBS ब्रेकिंग सिस्टम
Hero Splendor Plus Electric Launch Date & Price
अभी हमारे सामने केवल इसकी रेंडर मॉडल आई है इसका मतलब यह है कि अगर हम चाहें तो स्प्लेंडर प्लस को इलेक्ट्रिक में लॉन्च कर सकते हैं इन बेहतरीन फीचर और परफॉर्मेंस के साथ , लेकिन अभी हीरो की तरफ से कोई भी ऑफिशियल खबर नहीं है स्प्लेंडर प्लस के इलेक्ट्रिक को लेकर , हाल ही में हीरो में VIDA इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया है जो अच्छा प्रदर्शन कर रही है | और जहां तक बात है कीमत की तो बिना लांच हुए यह कहना मुमकिन नहीं होता है फिर भी जो इसकी फीचर और स्पेसिफिकेशन बताई जा रही है , उसके हिसाब से और इस समय जो भी इलेक्ट्रिक गाड़ी लांच हो रही है उन सभी को ध्यान में रखकर कहा जाए तो माना जा सकता है एक से लेकर डेढ़ लाख तक इसकी क़ीमत हो सकती है |
Pingback: 2025 OLA Roadster X Electric Hindi ओला रोडस्टर एक्स कीमत, रेंज, टॉप स्पीड, चार्जिंग टाइम