January 2025 TVS Raider 125 All Model Price बड़ी अपडेट टीवीएस राइडर क़ीमत 2025

(tvs raider 125 price. know latest price of tvs raider 125 drum, disc, single seat, smartxonnect model.)

125cc सेगमेंट में टीवीएस राइडर बाइक तहलका मचा रही है, इसके बेहतरीन लुक और ढेर सारी वैरिएंट होने से काफी सहूलियत होती है वैरिएंट पसंद करने में, 124.8cc की तगड़ी परफॉरमेंस के साथ TFT डिस्प्ले और डिजिटल डिस्प्ले का आप्शन देखने को मिलता है | मोबाइल चार्जर, ज्यादा माइलेज, SmartXonnect टेक्नोलॉजी, राइड मोड, SBT ब्रेकिंग सिस्टम, बड़ी सीट और साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ कैसे बेहतरीन फीचर मिल जाती है | वैसे दोस्तों आपको बता दें की समय के साथ क़ीमत में बदलाव संभव है सटीक क़ीमत, बेहतरीन फाइनेंस और कम डाउनपेमेंट के लिए फाइनेंस डॉक्यूमेंट के साथ निकट डीलरशिप पर संपर्क करें !

टीवीएस रेडर 125 क़ीमत और वैरिएंट

टीवीएस रेडर 125 ड्रम ब्रेक

ड्रम ब्रेक के साथ दो कलर रेड और ब्लैक में लांच हुई है टीवीएस रेडर, इस वाली वैरिएंट को काफी सही और बजट क़ीमत पर लांच किया गया है जो सभी को पसंद भी आ रही है |

  • एक्स-शोरूम: ₹ 84,869
  • ऑनरोड कीमत: ₹ 1,02,900 ~ ₹ 1,06,855

टीवीएस रेडर सिंगल सीट

इसके सिंगल सीट मॉडल में दो कलर विकेड ब्लैक और स्ट्राइकिंग रेड मिलती है | ये मॉडल सामने डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक में आती है | और स्टैण्डर्ड फीचर तो आप जान ही रहे है डिजिटल मीटर, LED लाइट सेटअप, स्पोर्टी लुक मिल जाती है |

raider 125 price
raider 125 price
  • एक्स-शोरूम कीमत: ₹ 96,411
  • ऑनरोड कीमत: ₹ 1,14,252 ~ ₹ 1,17,045

टीवीएस रेडर डिस्क ब्रेक

इस मॉडल को अब स्प्लिट सीट मॉडल के नाम से जानेंगे , इसमें चार कलर मिलते है स्प्लिट सीट डिजाईन के साथ , सबसे पहले इसी मॉडल को लांच किया गया था |

  • एक्स-शोरूम कीमत: ₹ 96,511
  • ऑनरोड कीमत: ₹ 1,15,417 ~ ₹ 1,18,695

टीवीएस रेडर सुपर स्क्वाड एडिशन

जो भी हमारे भाई सुपर हीरो के फैन है वो इस मॉडल के साथ जा सकते है | इसमें ब्लैक पैंथर और आयरन मैन वाली ग्राफ़िक्स कॉम्बिनेशन देखने को मिलती है | और बाकी फीचर और स्पेसिफिकेशन बराबर मॉडल की तरह वाली मिलेगी |

raider 125 super squad edition
raider 125 super squad edition
  • एक्स-शोरूम: ₹ 99,919
  • ऑनरोड कीमत: ₹ 1,17,900 ~ ₹ 1,20,855

Raider 125 iGO Edition

अभी यहाँ पर बिलकुल नई मॉडल को लांच किया गया है NARDO GREY कलर के साथ जिसमे बूस्ट मोड देखने को मिलती है | इस मॉडल में नई डिजिटल मीटर को प्रेजेंट किया गया है एक्स्ट्रा फीचर को शामिल करने के बाद,

tvs raider 125 igo edition
tvs raider 125 igo edition
  • एक्स-शोरूम: ₹ 99,989
  • ऑनरोड कीमत: ₹ 1,18,900 ~ ₹ 1,21,014

टीवीएस रेडर स्मार्टकनेक्ट (ब्लूटूथ)

ये है सबसे टॉप मॉडल जिसमे आपको TFT डिस्प्ले भी मिलती है 99 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर के साथ इसमें नई कलर FORZA BLUE को शामिल किया गया है |

raider 125 smartxonnect model
raider 125 smartxonnect model

एक्स-शोरूम कीमत: ₹ 1,02,820
ऑनरोड कीमत: ₹ 1,22,576 ~ ₹ 1,25,895

टीवीएस राइडर फाइनेंस प्लान

मॉडल : ड्रम ब्रेक
एक्स-शोरूम: ₹ 84,869
ऑनरोड कीमत: ₹ 1,02,900 ~ ₹ 1,06,855

कम से कम डाउनपेमेंट प्लान : ₹ 25,000
लोन राशि: ₹ 77,900
ब्याज दर: 12% (यदि ब्याज दर इतनी रहे तब)
1.5 साल के लिए किश्त : ₹ 4,751 / हर महीने
2 साल के लिए किश्त: ₹ 3,667 / हर महीने
2.5 साल के लिए किश्त: ₹ 3,018 / हर महीने
3 साल के लिए किश्त: ₹ 2,587 / हर महीने

जरा इधर भी

हीरो स्प्लेंडर प्लस क़ीमत

टीवीएस राइडर रिव्यु

1 thought on “January 2025 TVS Raider 125 All Model Price बड़ी अपडेट टीवीएस राइडर क़ीमत 2025”

  1. Pingback: 2025 TVS Raider 125 New Model जाने टीवीएस राइडर में कितने वैरिएंट है ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top