2025 TVS Raider 125 ALL Variants Model जाने टीवीएस राइडर में कितने वैरिएंट है ?

(tvs raider 125 variants explained. know tvs raider 125 all variant drum, disc, single seat, smartxonnect model details in hindi.)

टीवीएस राइडर बाइक 125cc के साथ आती है | अभी इसमें बहुत सारी वेरिएंट हमें देखने को मिलती है। और ज्यादा वैरिएंट होने के कारण थोड़ी सी कन्फ्यूजन बनी रहती है की कौन सी मॉडल में क्या फीचर मिल रही है ? जैसे कि हाल ही में इस बाइक में सिंगल सीट वाली वेरिएंट को शामिल किया गया। और उस के जस्ट बाद ही इसकी ड्रम ब्रेक वाली मॉडल को काफी कम कीमत पर लॉन्च किया गया है। तो आपको बताएंगे सभी मॉडल की जानकारी और कीमत के अपडेट के बारे में।

थोड़ी डिटेल्स जान लें इंजन मिलता है 124.8cc का जो अधिकतम पॉवर देती है 11.2 bhp की 7500 आरपीएम पर और अधिकतम टॉर्क पैदा करती है 11.2 Nm की 6000 आरपीएम पर , एलईडी हेडलाइट और डीआरएल , ब्लूटूथ कनेक्टिविटी , कलर TFT डिस्प्ले (5 inch साइज़), डिजिटल आरपीएम मीटर जैसी बेहतरीन फीचर भी मिल जाती है |

टीवीएस रेडर 125 की सभी वैरिएंट

  • ड्रम ब्रेक
  • सिंगल सीट
  • डिस्क ब्रेक
  • सुपर स्क्वाड एडिशन
  • स्मार्टकनेक्ट (ब्लूटूथ)
  • iGO एडिशन
Raider 125 Forza Blue
Raider 125 Forza Blue

पहली वैरिएंट : ड्रम ब्रेक

इस ड्रम ब्रेक वाली मॉडल से सामने और पीछे ड्रम ब्रेक देखने को मिलेंगे। डिजिटल मीटर, सिंगल सीट कॉन्फिगरेशन के साथ रेड कलर और ब्लैक में उपलब्ध हैं। इस मॉडल मिल जायेंगे एलईडी हेडलाइट और डीआरएल |
एक्स-शोरूम: ₹ 84,869
ऑनरोड कीमत: ₹ 1,02,900 ~ ₹ 1,06,855

दूसरी वैरिएंट : सिंगल सीट

सिंगल सीट वाली मॉडल में सामने डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक मिलती है | इस मॉडल में भी STRIKING RED और WICKED BLACK कलर का आप्शन देखने को मिलेगा | एलईडी हेडलाइट और डीआरएल, डिजिटल मीटर, पीछे सस्पेंशन मोनोशोक 5 स्टेप एडजस्ट होने वाले गैस चार्ज वाली मिलेगी |
एक्स-शोरूम कीमत: ₹ 96,411
ऑनरोड कीमत: ₹ 1,14,252 ~ ₹ 1,17,045

tvs raider single seat model
tvs raider single seat model

तीसरी वैरिएंट : डिस्क ब्रेक

डिस्क ब्रेक वाली मॉडल को हम स्प्लिट सीट वाली मॉडल के नाम से भी जानते है एलईडी हेडलाइट और डीआरएल, डिजिटल मीटर, सीट के निचे स्टोरेज के साथ चार कलर में उपलब्ध है |
एक्स-शोरूम कीमत: ₹ 96,511
ऑनरोड कीमत: ₹ 1,15,417 ~ ₹ 1,18,695

चौथी वैरिएंट : सुपर स्क्वाड एडिशन

सुपर स्क्वाड एडिशन को सुपर हीरो से इंस्पायर्ड होकर बनाया गया है | इसमें आपको सभी मॉडल से हटकर बिलकुल अलग पैटर्न और ग्राफ़िक्स देखने को मिलती है | लेकिन फीचर और परफॉरमेंस पीछे मॉडल स्प्लिट सीट वाली ही मिलती है जैसे की एलईडी हेडलाइट और डीआरएल, डिजिटल मीटर, सीट के निचे स्टोरेज लेकिन ये दो कलर Black Panther और Iron Man के साथ उपलब्ध है |
एक्स-शोरूम: ₹ 99,919
ऑनरोड कीमत: ₹ 1,17,900 ~ ₹ 1,20,855

raider 125 super squad edition
raider 125 super squad edition

पांचवी वैरिएंट : स्मार्टकनेक्ट (ब्लूटूथ)

टीवीएस राइडर Forza Blue कलर में अलग ही लग रही है | तो ये है इसकी टॉप मॉडल जिसमे तिन कलर मिलती है FIERY YELLOW, Forza Blue और WICKED BLACK | इस मॉडल में कलर TFT डिस्प्ले (5 inch साइज़), मैप और नेविगेशन , मोबाइल के सारी नोटिफिकेशन मीटर पर , स्प्लिट सीट डिजाईन ,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी फीचर ऑफर की जाती है |
एक्स-शोरूम कीमत: ₹ 1,02,820
ऑनरोड कीमत: ₹ 1,22,576 ~ ₹ 1,25,895

raider 125 smartxonnect model
raider 125 smartxonnect model

छठी वैरिएंट : iGO एडिशन

हाल ही में रेडर की नई मॉडल को लांच किया गया है NARDO GREY कलर के साथ जिसमे बूस्ट मोड देखने को मिलती है | इस मॉडल में नई डिजिटल मीटर आई है एक्स्ट्रा फीचर को शामिल करने के बाद,

एक्स-शोरूम कीमत: ₹ 99,989
ऑनरोड कीमत: ₹ 1,18,336 ~ ₹ 1,21,012

tvs raider 125 igo edition
tvs raider 125 igo edition

जरा इधर भी,

टीवीएस रेडर क़ीमत

टीवीएस रेडर रिव्यु

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top